अश्लील फोटो भेजकर कर रहा था बदनाम, मामला दर्ज, आरोपी फरार

He was defamed by sending pornographic photos, case registered, accused absconding
अश्लील फोटो भेजकर कर रहा था बदनाम, मामला दर्ज, आरोपी फरार
अश्लील फोटो भेजकर कर रहा था बदनाम, मामला दर्ज, आरोपी फरार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला की आईडी हैक करके उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज करके छेडख़ानी करते हुए सिरफिरे ने महिला की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। जानकारी लगने पर महिला ने विरोध जताया तो उसे जान से मारने की धमकी दी  गयी। आरोपी की इस हरकत से तंग आकर महिला ने अपने पति को घटना से अवगत कराया और थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 1 वर्ष पूर्व रोहित तिवारी नामक युवक ने उसका मोबाइल नंबर व पासवर्ड उसकी बेटी से लेकर आईडी हैक कर ली थी। उसके बाद व उसके मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने लगा था। महिला ने जब आरोपी को मना किया तो उसने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी और महिला का पीछा कर अश्लीलता करता रहा और महिला के पति के घर पर नहीं होने पर घर पहुँचकर छेडख़ानी करता था।  आरोपी ने 31 मार्च को महिला को बदनाम करने की नीयत से उसकी अश्लील फोटो प्रसारित कर दी। सिरफिरे की प्रताडऩा से तंग आ चुकी महिला ने अपने पति को घटनाक्रम से अवगत कराया और फिर पति के साथ थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 354, 354(क), 452, 469, 506  एवं 67, 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किए।

Created On :   5 April 2020 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story