बगल में दुकान खोल कम कीमत में बेच रहा था सामान, पड़ोसी दुकानदार ने कर दिया हमला - एक की मौत

He was selling goods at a lower price, neighboring shopkeeper attacked - one killed
बगल में दुकान खोल कम कीमत में बेच रहा था सामान, पड़ोसी दुकानदार ने कर दिया हमला - एक की मौत
बगल में दुकान खोल कम कीमत में बेच रहा था सामान, पड़ोसी दुकानदार ने कर दिया हमला - एक की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही कारोबारी नुकसान झेल रहे तीन लोगों ने बगल में नई बेकरी खोलकर कम कीमत पर सामान बेचने वाले एक शख्स पर हमला कर दिया। मामले में बीच बचाव करने पहुंचे दुकानदार के रिश्तेदार की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामला ठाणे जिले के कल्याण इलाके का है। हमले में मारे गए रोशन लाला, अमर बहादुर कनोजिया नाम के एक शख्स के रिश्तेदार है। दरअसल कनोजिया पहले लांड्री का काम करते थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान उनका काम पूरी तरह ठप हो गया था। लॉकडाउन में ढील के बाद दुकाने खोलने की इजाजत मिली तो 20 दिनों पहले कनोजिया ने बेकरी की  दुकान खोल ली। लेकिन इसी इलाके में आरोपी पिछले पांच सालों से बेकरी की दुकान चला रहे थे। कनोजिया ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कम दाम में सामान बेचना शुरू किया। इससे आरोपियों के ग्राहक भी कनोजिया की दुकान से सामान लेने लगे।

कोरोना संकट की वजह से लांड्री का धंधा छोड़ शुरु की थी बेकरी 

इससे नाराज सल्लुद्दीन अंसारी उसके भाई कशीमुद्दीन और एक रिश्तेदार मोहम्मद अंसारी ने सोमवार को कनोजिया के पास पहुंचे और उन्हें दुकान बंद करने के लिए धमकाने लगे। विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने कनोजिया पर हमला कर दिया। इसी बीच कनोजिया के रिश्तेदार रोशनलाल मामले में बीच बचाव करने पहुंचे लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। रोशन बेहोश होकर गिर गए तो आरोपी भाग गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
 

Created On :   25 Aug 2020 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story