कन्या छात्रावास में 47 छात्रा की स्वास्थ जांच

Health checkup of 47 girl students in girls hostel
कन्या छात्रावास में 47 छात्रा की स्वास्थ जांच
वाशिम कन्या छात्रावास में 47 छात्रा की स्वास्थ जांच

डिजिटल डेस्क, वाशिम. सामाजिक न्याय विभाग की ओर से मनाए जा रहे सामाजिक न्याय पर्व के तहत स्थानीय पिछड़ावर्गीय कन्या शासकीय छात्रावास में शुक्रवार 7 अप्रैल को शिविर आयोिजत कर छात्राओं की स्वास्थ जांच की गई । इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के चिकित्सकिय अधिकारी डा. प्रसाद हिरवे, डा. मंजुषा वराडे, डा. भाग्यश्री मनवर, स्वास्थ सेविका संगीता अवताडे, कल्पना लबडे, शालिनी सावले आदि उपस्थित थे । श्री हिरवे और स्वास्थ जांच पथक का छात्रावास की गृहपाल वर्षा लाकडे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । शिविर में छात्रावास की 47 छात्राओं की स्वास्थ जांच की गई जिसमें वज़न, उंचाई, हिमोग्लोबिन की जांच करते हुए आवश्यकतानुसार स्वास्थ विषयक सलाह देकर श्री हिरवे ने छात्राओं से अपने स्वास्थ का किस प्रकार ध्यान रखे, इसके अलावा माहवारी को लेकर मार्गदर्शन किया। छात्रा वनश्री राठोड व प्रज्ञा पंचाग ने आकर्षक रंगोली निकालकर स्वास्थ दिन की शुभकामनाएं दी । शिविर को सफल बनाने के लिए पूनम वानखडे, प्रतिभा माने, अश्विनी होलघरे, प्राची बारसे, निकिता लेमडे, दीपिका भगत तथा फार्मसी की छात्राओं ने परिश्रम किया । संचलन वैष्णवी गाठेने ने तो आभार पौर्णिमा इंगोले ने व्यक्त किया ।

निवासी मुकबधीर व नेत्रहीन विद्यालय को भेंट सामाजिक न्याय पर्व के चलते समीपस्थ ग्राम अनसिंग के निवासी मुकबधीर व मातोश्री पार्वतीबाई निवासी अंध विद्यालय को भेंट देकर विद्यालय में विद्यार्थियों को दी जानेवाली सुविधाओं का जायज़ा लिया गया । इस अवसर पर आयएलओ प्रतिनिधि श्रीमती रचना सिंह, कंबोडिया के समाजसेवी डेव्हीड, समाजकल्याण निरिक्षक श्रीमती राऊत उपस्थित थे।उपस्थितों ने विद्यार्थियों से बीतचीत करते हुए उनकी समस्याएं जानी । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

 

Created On :   9 April 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story