- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल...
स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, लोगों से कहा कोरोना गाइड लाइन का करें पालन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मंगलवार देर शाम छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उनका जिला भाजपा कार्यालय में गाजेबाजों और अतिशबाजी से स्वागत हुआ। गर्मजोशी से स्वागत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुले तौर पर धज्जियां उड़ी। दर्जनों की संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूूल मालाएं पहनाकर मंत्री की अगवानी की। इधर कार्यालय में ही मीडिया से चर्चा और कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने कोरोना पर बात करते हुए शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को सेनेटाइज करने का पाठ पढ़ाया। खासबात यह कि शासन के निर्देशों के मुताबिक शहर की सड़कों पर बिना मास्क वालों पर जुर्माना ठोंकने वाले भी सुरक्षा में मौजूद रहे। सुरक्षा में एएसपी, डीएसपी यातायात सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के साथ पूर्व मंत्री रामपाल सिंह भी मौजूद थे। दोनों गोंदिया से बालाघाट व सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत किया।
मीडिया से चर्चा: कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाए जाने के सवाल पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि वैक्सीन अभी लांच नहीं हुई है। लांच होती है तो पहले उसके ट्रांसपोर्टेशन और बिलो टेंपरेचर में रखने की व्यवस्था के साथ भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण बढ़ गया है। 6 जिलों में नाइट कफ्र्यूू लगाया गया है। जनता को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं। गाइड लाइन के अनुसार सभी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सेनेटाइजर का उपयोग करें।
कलेक्ट्रेट में बैठक: स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर आवश्यक उपाय अपनाए जाएं और लोगों में व्यापक जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाएं। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नागेश ने कोरोनो को लेकर प्रेजेंटेशन दिया।
चिकित्सा उपकरण और दवाइयां खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत
भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का स्वागत कर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में कांग्रेस शासन काल में जिला खनिज मद डीएमएफ से चिकित्सा उपकरण और दवाईयां क्रय करने के लिए 9 करोड़ से अधिक की आवंटित की गई राशि में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को शिकायती पत्र सौंपकर भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग रखी।
Created On :   24 Nov 2020 10:56 PM IST