- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कोविड-19 का टीका लगते ही दो महिला...
कोविड-19 का टीका लगते ही दो महिला पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य हुआ खराब

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना से बचाव के लिए दिव्तीय चरण में पुलिस और राजस्व कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को टीके लगाए गए। टीके के बाद कुंडीपुरा थाना में पदस्थ महिला आरक्षक और सौंसर थाने में पदस्थ एसआई को सिरदर्द की समस्या सामने आई। हालांकि इनके अलावा अन्य किसी कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधित शिकायत सामने नहीं आई।
सोमवार रात लगभग 11 बजे महिला आरक्षक को साथी स्टाफ द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी चिकित्सक द्वारा जांच के बाद इलाज दिया गया। इसी तरह सिरदर्द की समस्या लेकर मंगलवार को सौंसर थाना में पदस्थ एसआई इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी। इमरजेंसी चिकित्सक द्वारा उन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया। हालांकि दोनों महिला पुलिसकर्मियों की हालत सामान्य है।
टीके के बाद यह सामान्य लक्षण-
इस संबंध में टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलएन साहू का कहना है कि कि टीका लगने के बाद सिरदर्द, बुखार और शरीर में दर्द सामान्य लक्षण है। इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। टीका लगाने के वक्त भराए जाने वाले फार्म में इसकी जानकारी दी जा रही है।
Created On :   9 Feb 2021 11:28 PM IST