- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को...
स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को 10 जनवरी से लगेगा बूस्टर डोज
डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोरोना के बाद अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान का प्रसार धीरे-धीरे देश में बढ़ रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नए वैरिएं ओमिक्रॉन को ब्रेक लगाने के उद्देश्य से वृद्ध व हेल्थकेयर वर्करों को टीके का बूस्टर डोज देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब जिले के 1 लाख 98 हजार वृद्ध और हेल्थकेयर वर्करों को कोरोना टीके का बूस्टर डोज दिया जाएगा। वृद्धों को प्रिकॉशन डोज (क्षमता मात्रा) तथा हेल्थकेयर वर्करों को बूस्टर डोज दिया जाने वाला है। बूस्टर डोज 10 जनवरी से दिया जाने वाला है। जिन हेल्थ केयर वर्कर और वृद्धों ने कोरोना प्रतिबंधात्मक टीके के दोनों डोज लिए हैं व उनको दूसरा डोज लेकर 6 माह का अवधि पूर्ण हो गई है। एेसे हेल्थकेयर वर्कर व उम्र के 60 वर्ष पार किए लोगों को ही 10 जनवरी से कोरोना टीके का बूस्टर डोज देने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वालों की संख्या 1 लाख 53 हजार 500 है। इनको कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका देने का जिला प्रशासन ने निश्चित किया है। एसा होने पर भी अब तक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाख 80 हजार 957 लोगों ने पहला तथा 1 लाख 25 हजार 381 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। इसी के साथ जिले के 17 हजार 540 हेल्थकेयर वर्करों को कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका देने का प्रशासन ने निश्चित किया है। इसमें से अब तक 17 हजार 818 हेल्थकेयर वर्करों ने पहला तथा 16 हजार 341 हेल्थकेयर वर्करों ने दूसरा डोज लेने का स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज किया है।
विदेश से यात्रा कर जिले में आए 75 से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी सावधानी के उपाय के रूप में उन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया। इसके अलावा क्वारेंटाइन की अवधि के सातवें दिन दोबारा उनकी कोरोना जांच की गई। जिले में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मरीज नहीं पाया गया है। प्रधानमंत्री की घोषणा कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए फायदेमंद साबित होगी। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 3 जनवरी से 15 से 18 आयु के लाभार्थियों को भी कोरोना प्रतिबंधात्मक टीका दिया जाने वाला है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय के कारण 15 से 18 वर्ष आयु के करीब 80 हजार लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। नए लाभार्थियों को टीका देने के लिए नियोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
Created On :   29 Dec 2021 7:52 PM IST