खेत में रखे चना और ज्वार के ढेर हुए राख
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के गिरड हलदगांव ग्रामपंचायत अंतर्गत शिवणी गांव में खेत में रखे चना व ज्वार के ढेर में मंगलवार रात 8.30 बजे के दरम्यान आग लग गई। इसमें किसान अर्जून झोरे का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ। आग बिजली की गड़गड़ाहट से लगने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 8.30 बजे के दौरान किसान अर्जुन झोरे के खेत से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। ग्रामीण जब खेत में पहुंचे तो खेत में रखे चना और ज्वार के ढेर में आग लगी दिखाई दी। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पूरी तरह फैल चुकी थी। इस आग में किसान का डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ। किसान अर्जुन झोरे ने दो एकड़ में लगाई गई चना तथा ज्वार की फसल को काटकर खेत में ढेर बनाया था।
इस आग में करीब 20 क्विंटल चना तथा 3 क्विंटल ज्वार जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच जगदीश वरटकर ने खेत में जाकर निरीक्षण किया। पटवारी को घटना की जानकारी दी गई। फसल नुकसान का पंचनामा कर मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
Created On :   16 March 2023 7:06 PM IST