- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पदोन्नति में आरक्षण के मसले पर...
पदोन्नति में आरक्षण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण लागू करने के मानदंडो में अस्पष्टता को तत्काल दूर करने की मांग को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार से सुनवाई करेगा। बता दें कि पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने केन्द्र और राज्य सरकारों को मामले में दो सप्ताह के भीतर अपने विशिष्ट मुद्दों (जिनको लेकर कानूनी अड़चने आ रही है) की पहचान कर लिखित प्रस्तुतियां देने का निर्देश देते हुए सुनवाई 5 अक्टूबर तक टाल दी थी। जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई की पीठ 11 विभिन्न हाईकोर्ट के फैसलों के आधार पर कुल 133 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। विभिन्न हाईकोर्ट ने पिछले 10 सालों में आरक्षण नीतियों पर दिए फैसलों से विरोधाभास पैदा हुआ है। ये फैसले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार और पंजाब राज्यों से जुड़े हैं। पदोन्नति में आरक्षण से संबंधित अनसुलझे मुद्दों के कारण हजारों सरकारी पदों पर कई नियुक्तियां रुकी हुई
Created On :   4 Oct 2021 7:19 PM IST