- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दिव्यांगों की सुनी व्यथा, मौके पर...
दिव्यांगों की सुनी व्यथा, मौके पर मिला समाधान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान करने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मोबाइल कोर्ट लगाई गई। यहाँ 126 से ज्यादा दिव्यांगजन पहुँचे, जिनकी समस्याएँ सुनी गईं और कुछ लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने दिव्यांगों के प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक, पूर्व आयुक्त नि:शक्तजन दीपांकर बैनर्जी एवं बलदीप सिंह मैनी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप दुबे मौजूद रहे। शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
ये शिकायतें पहुँचीं
प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आशीष दीक्षित ने बताया कि मोबाइल कोर्ट में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण संबंधी 22 शिकायतों सहित शिक्षा संबंधी 4, बाधा रहित वातावरण भेदभाव संबंधी 5, पेंशन संबंधी 10, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी 53, नि:शक्ता प्रमाण-पत्र से जुड़ी 12 और अन्य 20 शिकायतें ज्यादा पहुँचीं।
क्रिकेट किट प्रदान की
दिव्यांगजनों को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा क्रिकेट किट प्रदान की गई। इस किट से अस्थि बाधित दिव्यांग क्रिकेट खेलेंगे। साथ ही दिव्यांग आयुषी बैरागी को सीपी चेयर, श्वेता घुराटिया और सरिता घुराटिया को कान की मशीन और दिव्यांग पुन्नूलाल को व्हीलचेयर उपकरण प्रदान किया गए।
दिव्यांगों ने कहा- दिखावा है
दिव्यांग संघर्ष समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर आरोप लगाया कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, यह सब दिखावा किया जा रहा है। इससे पहले भी कहीं शिविर लगाकर, तो कहीं मोबाइल कोर्ट में उनकी समस्याएँ सुनी गईं और दस्तावेज भी लिए गए लेकिन उनका निराकरण नहीं किया गया। दिव्यांगजन परेशान घूम रहे हैं। दिव्यांगों की समस्याओं का निराकरण करने की माँग की गई है।
Created On :   19 Feb 2021 3:00 PM IST