पुलिस सुधार से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में 18 अप्रैल को सुनवाई

Hearing on petition related to police reform in High Court on April 18
पुलिस सुधार से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में 18 अप्रैल को सुनवाई
हाईकोर्ट पुलिस सुधार से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में 18 अप्रैल को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पुलिस सुधार को लेकर दी गई सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर 18 अप्रैल 2023 को सुनवाई रखी है। याचिका में मुख्य रुप से पुलिसकर्मियों की संख्या को बढाने का निर्देश देने की मांग की गई है। जिससे पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए आठ घंटे की शिफ्ट को लागू किया जा सकें। ताकि पुलिसवालों को पेशेगत तनाव से राहत मिल सके। याचिका में कहा गया है कि पुलिस महकमे के लिए जरुरी सुधारों को लागू करने व पुलिसकर्मियों की शिकायतों के निपटारे के लिए राज्य पुलिस आयोग के गठन  किया जाए। याचिका में पुलिसकर्मियों को तकनीकि सहयोग प्रदान करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है जिससे पुलिसवालों की कार्यक्षमता को बढाया जा सके और उनके काम के बोझ को कम किया जा सके। याचिका में पुलिस सुधार को लेकर पूर्व न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्णा की ओर से दी गई रिपोर्ट को भी लागू करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। इस मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय काले ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की हैं। 
गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसवी गंगापुरवाला व न्यायमूर्ति एसवी मारने की खंडपीठ के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान सरकारी वकील प्रियभूषण काकडे ने याचिका पर जवाब देने के लिए समय की मांग की। इसके बाद खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई को स्थगित कर दिया। 

 

Created On :   9 March 2023 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story