- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हृदय विदारक घटना: माचागोरा डेम में...
हृदय विदारक घटना: माचागोरा डेम में डूबने से चार बच्चों की मौत

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां माचागोरा डेम में चार बच्चों के डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों में एक ही परिवार की दो सगी बहनें शामिल है। हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने बताया कि बारहबिरहारी निवासी 7 वर्षीय सृष्टि पिता संजय मसराम, 9 वर्षीय प्राची पिता बसंत उईके, 11 वर्षीय प्रिया पिता बसंत उईके और 10 वर्षीय शेखर पिता घनश्याम तेकाम बुधवार शाम गांव से लगे माचागोरा डेम पहुंचे थे। यहां खेल-खेल में बच्चे गहरे पानी में उतर गए। पानी में डूबने से सभी बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
प्रशासन ने दे दी सहायता राशि-
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सीएम ने जताया दुख-
माचोगोरा डेम में बुधवार शाम हुई घटना को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हृदय विदारक बताई। उन्होंने दुख जाहिर कर ईश्वर से कामना की है कि मृत बच्चों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।
Created On :   4 May 2022 10:54 PM IST