हीटर से लगी आग, पत्नी की मौत, पति गंभीर

Heater fire, wife dead, husband serious
हीटर से लगी आग, पत्नी की मौत, पति गंभीर
हीटर से लगी आग, पत्नी की मौत, पति गंभीर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। बड़कुही के मशानगंज में शनिवार दोपहर एक ह्दयविदारक घटना सामने आई। हीटर से पानी गरम करते वक्त कपड़ों में लगी आग में महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को बचाने के प्रयास में उसका पति भी आग की लपटों से घिर गया। महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एसआई बलेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 1.30 बजे मशानगंज निवासी 52 वर्षीय श्यामाबाई मर्सकोले हीटर से पानी गरम कर रही थी। हीटर के कपड़ों में आग लग गई। आग की लपटों में श्यामाबाई बुरी तरह से घिर गई। पत्नी को बचाने का प्रयास कर रहा 59 वर्षीय मेहताब मर्सकोले भी बुरी तरह से झुलस गया है। श्यामाबाई की मौके पर मौत हो गई। वहीं मेहताब की हालत गंभीर है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   13 Dec 2020 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story