वन्यजीवों को ठंड से बचाने लगाए जा रहे हीटर, महाराजबाग में तैयारियां शुरू

Heaters being installed to save wildlife from cold, preparations started in Maharajbagh
वन्यजीवों को ठंड से बचाने लगाए जा रहे हीटर, महाराजबाग में तैयारियां शुरू
नागपुर वन्यजीवों को ठंड से बचाने लगाए जा रहे हीटर, महाराजबाग में तैयारियां शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठंड की शुरुआत हो गई है। शनिवार से महाराजबाग में बाघ, तेंदुए व अन्य पशु-पक्षियों के लिए हीटर लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पूरे चिड़ियाघर में कुल 8 हीटर बाघ, तेंदुआ व पक्षियों के पिंजरे में लगाए जाने वाले हैं। महाराजबाग में वर्तमान में एक बाघिन, 6 तेंदुए, 1 भालू, एक दर्जन से ज्यादा हिरण, 2 मगर, सांभर, नीलगाय, लोमड़ी के अलावा पक्षियों में तोते, लव बर्ड आदि दर्जनों पक्षी भी हैं। प्रशासन की ओर से वन्यजीवों को भले ही पिंजरे में रखा जाता है, लेकिन उनके खान-पान से लेकर सब चीजों का ध्यान रखा जाता है। गत कुछ दिन से शाम होते ही ठंड असर दिखा रही है। ऐसे में खुले पिंजरे में बाघिन, तेंदुआ व पक्षियों को ज्यादा ठंड न लगे और इसका उनकी सेहत पर बुरा असर न पड़े, इस उद्देश्य से हीटर लगाए जाते हैं। फर्श पर भी सूखी पत्तियां बिछाई गई हैं, ताकि वन्यजीवों को ठंड से राहत मिल सके।

Created On :   31 Oct 2021 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story