NTPC की सभा में भारी हंगामा, प्रकल्पग्रस्तों ने महाप्रबंधक को जड़ दिया तमाचा

Heavy ruckus in NTPC meeting, project affected slaps the general manager
NTPC की सभा में भारी हंगामा, प्रकल्पग्रस्तों ने महाप्रबंधक को जड़ दिया तमाचा
NTPC की सभा में भारी हंगामा, प्रकल्पग्रस्तों ने महाप्रबंधक को जड़ दिया तमाचा

डिजिटल डेस्क, मौदा(नागपुर)। समस्या झेल रहे प्रकल्पग्रस्त इतने आक्रोशित हो उठे कि NTPC के महाप्रबंधक को तमाचा जड़ दिया। घटना मौदा तहसील के कुंभारी गांव की है। यहां स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन व कुंभारी गांव के प्रकल्पग्रस्तों की एसडीओ कार्यालय मौदा में सांसद कृपाल तुमाने की उपस्थिति में विविध समस्याओं को लेकर सभा आयोजित की गई। जिसमें भारी हंगामा हुआ। NTPC के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजकुमार प्रजापति सांसद तुमाने व प्रकल्पग्रस्तों के सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए। इससे सांसद तुमाने भड़क गए और प्रजापति को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें सभा से बाहर निकाल दिया। इसके बाद जैसे ही प्रजापति एसडीओ कार्यालय के बाहर निकले, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रकल्पग्रस्तों में से एक ने प्रजापति के गाल पर तमाचा जड़ दिया। उसके बाद सभा समाप्त हो गई।

कर्मचारियों ने घटना का किया विरोध
राजकुमार प्रजापति ने इस इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी व मौदा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। NTPC कर्मचारी को पीटने पर रोष व्याप्त सभी कर्मचारियों ने घटना का विरोध किया व जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक कामबंद आंदोलन की चेतावनी कर्मचारी संगठन ने दी है। कर्मचारियों ने गेट के सामने धरना दिया। प्रकल्पग्रस्तों के नेता देवेंद्र गोडबोले ने बताया कि, NTPC प्रशासन द्वारा प्रकल्पग्रस्तों के बच्चों को काम पर न लेने, बाहर के लोगों को नौकरी पर लेकर प्रकल्पग्रस्तों के बेरोजगार बच्चों पर अन्याय कर रहे हैं।

प्रकल्पग्रस्तों के बच्चों ने कर्ज पर चार पहिया गाड़ी ली थी और उनकी गाड़ियां कंपनी पर लगा ली थी, लेकिन अब वह गाड़ियां भी बंद कर दी हैं। ऐसी ही अनेक समस्याएं हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर इस सभा का आयोजन हुआ था, लेकिन प्रजापति ने इन समस्याओं का सही जवाब नहीं देने से रोष व्याप्त था। 

आरोपियों पर मामला दर्ज
फरियादी प्रजापति की शिकायत पर मौदा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक बीटी मस्के ने शासकीय कर्मचारी के काम में व्यवधान डालने के आरोप में धारा 353, शासकीय कर्मचारी को मारने के आरोप में धारा 332 व दो से अधिक लोगों के साथ हमला करने के आरोप में धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में आरोपी दो व्यक्ति फरार हैं। प्रकरण की जांच एसडीपीओ ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में एपीआई मस्के कर रहे हैं।

Created On :   31 July 2018 10:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story