विद्युत पोल से गिरे हेल्पर की मौत, दफ्तर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

Helper died after falling from electric pole, demonstrated by placing dead body in front of office
विद्युत पोल से गिरे हेल्पर की मौत, दफ्तर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
- परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप, मुआवजे की मांग विद्युत पोल से गिरे हेल्पर की मौत, दफ्तर के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। विद्युत वितरण केन्द्र पारडसिंगा स्टाफ ग्राम सावंगा और दूधालाकला के बीच मंगलवार को विद्युत लाइन मेंटनेंस का कार्य कर रहा था। इस दौरान लाइनमेन रोशन वडोले का हेल्पर ठेका कर्मचारी सोनू सोनेकर विद्युत पोल से जमीन पर आ गिरा। इस दर्दनाक हादसे में घायल सोनू की सावनेर अस्पताल में मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को विद्युत कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग थी कि आर्थिक सहायता और मुआवजा राशि तत्काल दी जाए। जेई द्वारा मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।  
मृतक 31 वर्षीय सोनू उर्फ विजय पिता धनपाल सोनेकर के बड़े भाई दिलीप सोनेकर का आरोप है कि विद्युत कंपनी और ठेका कंपनी के अधिकारी ने घटना के बाद सोनू का बेहतर इलाज नहीं कराया। इसी लापरवाही के चलते सोनू की मौत हुई है। विद्युत कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन की सूचना पर डीएसपी एसपी सिंह और लोधीखेड़ा टीआई भूपेंद्र गुलबांके मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर जेई को प्रदर्शन स्थल पर बुलाया। जेई ने मांगे पूरी करने का लिखित में आश्वासन दिया और 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे विधायक विजय चौरे ने परिजनों को सांत्वना दी।
क्या कहते हैं अधिकारी-
लाइनमेन बिना सूचना के सुधार कार्य करने गया था। हेल्पर की मौत कैसे हुई यह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। संबंधित लाइनमेन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- एमएस सैयाम, जेई, विद्युत वितरण केंद्र पारडसिंगा

 

Created On :   3 Nov 2021 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story