10-12वीं विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू

Helpline started for 10-12th students
10-12वीं विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू
परीक्षाएं 10-12वीं विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू हो रही हैं। 12वीं की परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षा की अवधि में नागपुर विभाग में जिलास्तर पर विद्यार्थी और पालकों की परीक्षा संबंधी समस्या, शिकायत सुलझाने के लिए समुपदेशन और हेल्पलाइन कार्यान्वित की गई है। समुपदेशन केंद्र परीक्षा पूर्व एक सप्ताह पहले और परीक्षा के समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक शुरू रहेगा। इसमें प्रत्येक जिले के दो समुपदेशन केंद्र शंकाओं का निकारण करेंगे। नागपुर में विशाल गोस्वामी, शारदा महाविद्यालय (8275038252), प्रतिमा मोरे, बालाजी हाईस्कूल हिंगना (9028066633) कार्यान्वित रहेगे। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग केंद्र का निर्धारण किया गया है।

Created On :   13 March 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story