- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हो रही थी गांजा की खेती - 25 किलो...
हो रही थी गांजा की खेती - 25 किलो माल के साथ आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क पन्ना। पुलिस ने यहां गांजा की अवैध खेती करने वाले आरोपी को 25 किलो माल के साथ गिरफ्तार किया है । इस संबंध में अताया गया है कि सिमरिया थाना प्रभारी सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम में घुटरिया मे मुखबिर की सूचना पर आज 30 नवंबर की शाम 5 बजे छापामारी कर आरोपी रामकुमार पिता धनीराम ढीमर उम्र 28 वर्ष को 25 किलो हरे गांजा के पेड़ के साथ गिरफ्तार किया गया ।
काफी दिनों से चल रहा था अवैध कारोबार
थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम घुटरिया मे काफी समय से अवैधानिक रूप से गांजे की पैदावारी कर विक्रय किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा थाने में आकर दी गई। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना से एक पुलिस आरक्षक को सिविल ड्रेस में मुखबिर के बताये सूचना स्थल पर भेजा गया और जहां पर गांजा का पेड़ लगे होने की पुष्टि होने पर थाना सिमरिया, हरदुआ चौकी, मोहन्द्र्रा चौकी का पुलिस बल लेकर छापामार कार्यवाही की गई और मौके से एक बहुत ही पुराना पेड़ गांजे का बरामद किया गया। जिसका वजन 25 किलो बताया गया है। घटना पर आरोपी रामकुमार ढीमर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 291/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर घटना से संबंधित जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
Created On :   30 Nov 2019 7:15 PM IST