- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hidden 950 deaths from Corona in Mumbai - Fadnavis
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस का आरोप - मुंबई में कोरोना से हुई 950 मौतों को छुपाया, राज्य की जेलों में मिले 269 कैदी कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर सवाल किया है कि मुंबई में 950 से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों की मौत को क्यों छुपाया गया। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई की दृष्टि से विचार किया जाए तो यह यहां के लोगों के लिए भी खतरनाक है। कोरोनो से होने वाली मौत को घोषित करने से पहले इसकी जानकारी मुंबई मनपा की डेथ ऑडिट कमेटी को भेजी जाती है। इस कमेटी की सहमति के बाद कोरोना से मृत्यु घोषित की जाती है। फडणवीस ने कहा कि ऐसे 451 मामले में जिसमें कोरोना से मौत होने पर इस समिति ने उसे नॉन कोरोना डेथ बताया। जबकि आईसीएणआर के मापदंडों के अनुसार ये सारी मौतें कोरोना की वजह से हुई थी। भाजपा नेका ने सवाल किया कि मनपा की डेढ ऑडिट कमेटी पर किसका दबाव है। उन्होंने पूछा कि राज्य सरकार इस कमेटी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी। फडणवीस ने कहा कि ऐसा लग रहा की कोरोना से होने वाली मौतों को जानबूझ कर छिपाया जा रहा है। फडणवीस ने कहा कि ऐसी भी जानकारी मिली है कि करीब 500 ऐसे प्रकरण हैं जिसमें विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की मृत्यु होने पर उनकी मौत का कारण कोरोना बताया गया है लेकिन इसे मनपा की डेथ ऑडिट कमेटी के सामने पेश नहीं किया गया। इन दोनों प्रकरणों में करीब 950 से अधिक कोरोना से हुई मौतों को छुपाया गया है।
राज्य की जेलों में मिले 269 कैदी कोरोना संक्रमित
उधर राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि राज्य की 11 जेलों में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर 17695 कैदियों की स्क्रिनिंग की गई है। जबकि 1681 कैदियों के स्वैब टेस्ट किया गया है। जेल में 269 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसमें 115 कैदी ठीक हो चुके हैं। सिर्फ चार कैदियों की कोरोना से मौत हुई हैं। जेल में 73 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसमें से 51 जेलकर्मी ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़े 13 जून तक के हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व जेल महानिरीक्षक ने हलफनामा दायर कर अदालत को यह जानकारी दी है। यह हलफनामा हाईकोर्ट की ओर से 12 जून को दिए गए निर्देश के तहत दायर किया गया है। कोर्ट ने पीपल यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था। याचिका में मुख्य रूप से कैदियों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए जाने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। हलफनामे में कहा गया है कैदियों के विषय में स्थानीय निकाय व जिलाधिकारी को भी हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया है। जेल अधीक्षको को कैदियों की वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करने के लिए फोन खरीदने के लिए कहा गया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फडणवीस बोले - सोनू सूद भाजपाई- जान कर खुशी हुई, बैकफुट पर आए राऊत
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएफआई को कोरोना संक्रमित मुस्लिमों के शव सौंपने के फैसले का फडणवीस ने किया विरोध
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएस अधिकारी गुप्ता को क्लीन चिट पर उठाया फडणवीस ने सवाल - महाराष्ट्र में आघाडी या वाधवान की सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले की हालत बेहद खराब, फडणवीस ने कहा- इलाज के लिए भाजपा देगी 10 लाख
दैनिक भास्कर हिंदी: फड़णवीस बोले-सेक्टर वाइज टास्क फोर्स करें तैयार, गरीब नहीं है महाराष्ट्र