- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना संकट में डॉक्टरों को हिंसा...
कोरोना संकट में डॉक्टरों को हिंसा से बचाने हाईकोर्ट ने मांगे सुझाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना की ड्यूटी में लगे डॉक्टरों को हिंसा से बचाने को लेकर एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कन्सलटेंट व एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल (पुणे) से सुझाव मंगाए हैं। इस विषय पर डॉ राजीव जोशी ने अधिवक्ता नीतिन देशपांडे के मार्फत जनहित याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गई है कि डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पतालों को हिंसा से बचाने के लिए राज्य सरकार को कड़े दिशा निर्देश दिया जाए। क्योंकि मौजूदा कानून डॉक्टरों को हिंसा व अस्पतालों को तोड़फोड़ से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इस याचिका के समर्थन में एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट ने अधिवक्ता रुई रॉड्रिग्स के मार्फत आवेदन दायर किया है। वहीं राज्य सरकार ने इस पूरे विषय को देखने के लिए एक कमेटी बनाई है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ ने कहा कि याचिका में महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया गया है। इसलिए इस बारे में हम एसोसिएशन ऑफ हॉस्पिटल व एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट के सुझाव जानना चाहते हैं। खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई 4 मई 2021 को रखी है।
Created On :   28 April 2021 7:44 PM IST