- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट ने मांगी इंद्राणी मुखर्जी...
हाईकोर्ट ने मांगी इंद्राणी मुखर्जी की हेल्थ रिपोर्ट, फिर मांगी है जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन को शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की मेडिकल रिपोर्ट 3 मई 2021 तक पेश करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जेल प्रशासन को इंद्राणी की नई रिपोर्ट देने को कहा है।भायखला जेल में बंद पिछले दिनों इंद्राणी के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आयी थी।
न्यायमूर्ति पी डी नाईक के सामने सोमवार को इंद्राणी के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान इंद्राणी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के सेहत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। अतिरिक्त सरकारी वकील योगेश नाखवा ने इंद्राणी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट सौंपने के लिए समय दिया जाए। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मामले की सुनवाई 3 मई 2021 तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   26 April 2021 9:19 PM IST