- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फिल्म मुंबई सागा के प्रदर्शन पर रोक...
फिल्म मुंबई सागा के प्रदर्शन पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इंकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने गुरुवार को हिंदी फिल्म मुंबई सागा के प्रदर्शन का रास्ता साफ कर दिया है। फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होनेवाली है। फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर माफिया सरगना रवि बोहरा(चर्चित नाम डीके राव) व अमर नाइक के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति अमजद सैय्यद की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने अंतिम समय में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। चूंकि फिल्म प्रदर्शित करने की तारीख 19 मार्च तय की गई है। इसलिए हम याचिकाकर्ता को राहत नहीं दे सकते है।
याचिका में दावा किया गया था कि यह फिल्म बोहरा व नाइक तथा उसके भाई अश्विन नाइक के जीवन पर आधारित है। याचिका में याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि यह फिल्म उनके निजता के अधिकार व कोर्ट में निष्पक्ष सुनवाई पाने के अधिकार को प्रभावित करता है। नाइक फिलहाल विचारधीन कैदी है। और जेल में बंद है इसलिए उसने फिल्म निर्माता व निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा था और फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई थी। किंतु खंडपीठ ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
Created On :   18 March 2021 8:30 PM IST