किसानों को हो सकेगी उच्चदाब से बिजली आपूर्ति, ऊर्जामंत्री ने निर्देश दिए

High power supply to farmers will be done soon, Power Minister instructed
किसानों को हो सकेगी उच्चदाब से बिजली आपूर्ति, ऊर्जामंत्री ने निर्देश दिए
किसानों को हो सकेगी उच्चदाब से बिजली आपूर्ति, ऊर्जामंत्री ने निर्देश दिए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उच्चदाब वितरण प्रणाली से जल्द बिजली आपूर्ति की जाए, इसके लिए अनेक किसानों से मुख्यमंत्री व ऊर्जामंत्री से मांग की थी। इस अनुसार ऊर्जामंत्री ने किसानों के लिए ग्राहकधिष्ठित वितरण सुविधा (डीडीएफ) अमल में लाने के निर्देश दिए। विद्युत नियामक आयोग को भी इस बारे में पत्र लिखा था। इस दृष्टि से महावितरण ने विद्युत नियामक आयोग के सामने याचिका पेश की थी। याचिका पर आयोग ने तत्काल सुनवाई कर 18 दिसंबर को याचिका को मंजूरी प्रदान की। जिस कारण ग्राहकधिष्ठित वितरण सुविधा द्वारा बिजली आपूर्ति लेने वाले इच्छुक किसानों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पहले किसानों को बिजली आपूर्ति करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। 

2.24 लाख किसानों को उच्चदाब से बिजली आपूर्ति 
राज्य में मार्च-2018 तक पैसे भरने वाले 2 लाख 24 हजार 785 किसानों को उच्चदाब विद्युत वितरण प्रणाली द्वारा विद्युत आपूर्ति के काम की शुरूआत हुई है। राज्य के कुछ किसानों को इस प्रणाली से विद्युत आपूर्ति की गई है। राज्य के किसानों का सर्वांगीण विकास करने के लिए किसानों को गारंटेड बिजली आपूर्ति करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की पहल से योजना अमल में लाई गई है। दिसंबर 2019 तक सभी किसानों को महावितरण द्वारा उच्च दाब वितरण प्रणाली द्वारा बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस प्रणाली पर लगभग 5 हजार 48 करोड़ रुपए खर्च होंगे। किसानों को अबाधित बिजली आपूर्ति होगी। प्रत्येक किसानों के लिए समर्पित रोहित्र होने से किसानों को रोहित्र के प्रति स्वामित्व की भावना निर्माण होगी। इस प्रणाली से किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और रोहित्र खराब होने का प्रमाण कम होगा। तांत्रिक व वाणिज्यिक हानि का प्रमाण कम होगा। 

Created On :   23 Dec 2018 3:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story