तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

High speed tractor kills bike rider, dies
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम सिरेगांव के समीप रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। एसआई बीएल नवरेती ने बताया कि सिरेगांव निवासी 33 वर्षीय रामगोपाल पिता शिवप्रसाद धुर्वे ग्राम बीजागोरा गया था। रविवार सुबह लगभग 11.30 बजे रामगोपाल बाइक से घर लौट रहा था। सिरेगांव के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामगोपाल की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इलाज के दौरान युवक की मौत-
परासिया थाना क्षेत्र के तीतराडुंगरिया के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। जिला अस्पताल में लगभग दस दिनों तक चले इलाज के बाद रविवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि तीतराडुंगरिया निवासी 32 वर्षीय शंकर पिता हरचंद साहू ने बीती 4 दिसम्बर को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान रविवार सुबह शंकर की मौत हो गई।

Created On :   13 Dec 2020 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story