- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर...
तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत - चांद के तितरी में हुआ सड़क हादसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद के ग्राम तितरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी भूपेन्द्र दीवान ने बताया कि सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर 28 वर्षीय इंद्रकुमार पिता अर्जुन यादव और आकाश को गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान इंद्रकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। वहीं घायल आकाश का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
Created On :   29 July 2020 6:31 PM IST