- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो व कार को...
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो व कार को मारी टक्कर, 7 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सोमवार की अल सुबह उमरिया इसरा के पास विपरीत दिशा से आते एक ट्रक ने लगेज ऑटो को टक्कर मारकर एक कार को भी टक्कर मारी है। इस हादसे में 7 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि लगेज ऑटो में मिर्च भरी हुई थी और उसमें एक ही परिवार के 6 लोग जबलपुर जा रहे थे। सुबह पांच बजे सामने से आते ट्रक ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। उसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आती एक कार को भी टक्कर मारी है। दुर्घटना में ऑटो में सवार प्रभात नगर जबलपुर निवासी एक ही परिवार के 6 लोगों में हिमरेश पिता गोपाल नुनिया उम्र 20 वर्ष, काजल पिता कमलू नुनिया उम्र 10 वर्ष, ममता बाई पति कमलू नुनिया उम्र 42 वर्ष, जगमोहन पिता गेंदई नुनिया उम्र 40 वर्ष, सोहन पिता कोमल नुनिया उम्र 32 वर्ष एवं वंदना पति सोहन नुनिया उम्र 30 वर्ष सहित कार सवार युनूस पिता आबिद खान उम्र 40 वर्ष निवासी जुन्नारदेव शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की शिकायत चौरई थानें में की गई है। सभी घायलों का मुलाहजा कर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Created On :   27 Jan 2020 11:16 PM IST