तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, मौत-तामिया में हुआ हादसा

High speed truck crushed middle-aged, death-Tamiya accident
 तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, मौत-तामिया में हुआ हादसा
 तेज रफ्तार ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, मौत-तामिया में हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया स्थित पावर हाउस के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे एक अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल अधेड़ को राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बीजाढाना निवासी मृतक तामिया में भीख मांगकर अपना गुजारा करता था।
प्रधान आरक्षक रमेश नामदेव ने बताया कि शनिवार सुबह माता मंदिर से पावर हाउस की ओर आ रहे बीजाढाना निवासी 55 वर्षीय सकरलाल पिता सद्दू उईके को तेज रफ्तार छह चक्का ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सकरलाल को गंभीर चोट आई थी। जिसे राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने टोल नाका के समीप दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   16 Feb 2020 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story