- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार...
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अतरवाड़ा बाइपास पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल महिला नर्स है। जिसे पति पांजरा स्वास्थ्य केन्द्र छोडऩे जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी दुपहिया को रौंद दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
एएसआई आरपी चौधरी ने बताया कि बसंत कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय सुधीर पिता अमर सिंह राजपूत की पत्नी 35 वर्षीय श्रद्धा राजपूत पांजरा में नर्स है। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे सुधीर अपनी दुपहिया से पत्नी श्रद्धा को पांजरा ड्यूटी पर छोडऩे जा रहे थे। इस दौरान चांद की ओर से आ रहे ट्रक ने अतरवाड़ा बाइपास पर दुपहिया को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सुधीर और श्रद्धा को गंभीर चोटें है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उन्हें इलाज की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही है।
Created On : 7 May 2020 5:13 PM