- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार ट्रक पलटा, हम्माल की मौत...
तेज रफ्तार ट्रक पलटा, हम्माल की मौत - सोयाबीन प्लांट के समीप हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई के चंदनवाड़ा से गेंहू लेकर छिंदवाड़ा आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सोयाबीन प्लांट के समीप पलट गया। सोमवार रात हुए इस हादसे में ट्रक में सवार 14 हम्मालों को चोटें आई थी। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सोमवार को कुंडीपुरा के मेढ़कीताल से हम्माल चौरई के चंदनवाड़ा गए थे। ट्रक में गेंहू भरकर वे रात को लौट रहे थे। सोयाबीन प्लांट के समीप चालक श्यामू ने ट्रक पलटा दिया। ट्रक में मेढ़कीताल निवासी 32 वर्षीय सुशील पिता कुसुमलाल धुर्वे, प्रद्युम भलावी, सुनील धुर्वे, शनिराम, धर्मेन्द्र, राजेश, सुनील परतेती, विरेन्द्र, सतीश, रमन, राकेश, संगीलाल समेत 14 लोग सवार थे। हादसे में गंभीर रुप से घायल सुशील धुर्वे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।
घायल की इलाज के दौरान मौत-
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के सीताझिर निवासी 24 वर्षीय शेख शारुख पिता शेख अलीम कुरैशी बीती 5 अगस्त को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   19 Aug 2020 6:12 PM IST