हाईवे पर लूट करने वाले गिरफ्तार - पत्ते खेलने से मना करने पर पीटा 

Highway robbers arrested - beaten for refusing to play cards
हाईवे पर लूट करने वाले गिरफ्तार - पत्ते खेलने से मना करने पर पीटा 
हाईवे पर लूट करने वाले गिरफ्तार - पत्ते खेलने से मना करने पर पीटा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पनागर थानांतर्गत हाईवे पर रात में ठेकेदार के साथ लूट करने वाले दो आरोपी शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों ने 4 सितम्बर की रात चाकू अड़ाकर इमलई निवासी दीनदयाल पटैल की बाइक, मोबाइल व नकदी छह हजार रुपये लूट लिए थे। मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने आदतन अपराधियों की कुंडली खँगाली तो बैलहाई बाजार निवासी रवि गोंटिया, 25 वर्ष एवं संतोष पटेल, 35 वर्ष पर शंका हुई। अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने वारदात करना स्वीकार लिया। रवि व संतोष की निशादेही पर छीनी हुई बाइक, मोबाइल एवं नकदी 2000 रुपये जब्त किये गये हैं। आरोपियों ने शेष 4 हजार रुपये खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। पुलिस ने बताया कि दोनों पर पहले से एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। 
पत्ते खेलने से मना करने पर पीटा 
 माढ़ोताल थानांतर्गत मंगेला में ताश के पत्ते न खेलने पर मारपीट हो गई। ग्राम मंगेला निवासी अजय कोल, 29 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शुक्रवार सुबह 4 बजे उसका जीजा संजू गोटिया घर के बाजू में ही रिन्का काछी, प्रदीप कोल के साथ पत्ते खेल रहा था। बाद में खेलने से मना करने पर रिन्का ने जीजा और उसके साथ मारपीट कर दी।


 

Created On :   19 Sept 2020 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story