असहनीय पीड़ा नहीं सह सके हिमांशु रॉय : जयंत पाटील

Himanshu Roy could not endure unbearable pain, causes commit Suicide
असहनीय पीड़ा नहीं सह सके हिमांशु रॉय : जयंत पाटील
असहनीय पीड़ा नहीं सह सके हिमांशु रॉय : जयंत पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री व राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने बताया कि गुरुवार को ही व्यायामशाला में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु रॉय से मुलाकात हुई थी। इस दौरान यह नहीं लगा कि ये हमारी आखिरी मुलाकात होगी। कैंसर पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कीमोथेरेपी की भी अपनी सीमा होती है। रॉय ने बताया था कि इलाज के दौरान किस तरह की असहनीय पीड़ा होती है। डॉक्टर कहते थे कि हालत में सुधार है, लेकिन वे किसी तरह की गारंटी नहीं दे रहे थे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रॉय की आत्महत्या के बाद यह बात कही। वहीं पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर अरुप पटनायक ने कहा कि रॉय बीमारी के बाद भी काफी समय तक ऑफिस आते रहे। छुट्टी पर जाने के बाद भी वे लगातार संपर्क में थे। जांच के दौरान पता चला था कि कैंसर उनके दिमाग तक पहुंच गया है। शायद उन्हें लग रहा था कि अब वे कभी ठीक नहीं होंगे इसीलिए खुदकुशी जैसा कदम उठाया। 

घोड़े से गिरने के बाद कैंसर का खुलासा

आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय को कैंसर होने के खुलासा उनके घोड़े से गिरने के बाद हुआ था। दरअसल तीन साल पहले धुड़सवारी के दौरान गिरने से लगी चोट ठीक नहीं हो रही थी। कई डॉक्टरों से इलाज के बाद भी पैर ठीक नहीं हो रहा था। इसके बाद एक डॉक्टर ने उन्हें कैंसर की जांच कराने को कहा। जांच के बाद खुलासा हुआ कि उन्हें हड्डियों का कैंसर है। इसके बाद उन्होंने काफी इलाज कराया, अमेरिका भी गए। सेहत में सुधार के बाद फिर से व्यायाम शुरू कर दिया। पर कैंसर फिर बढ़ने लगा। असहनीय पीड़ा के चलते वे स्टेरॉयड का भी इस्तेमाल करते थे।  
 

Created On :   11 May 2018 2:48 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story