- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Hindi marathi serials starring vidarbha actors will be shot in nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ के कलाकारों से अभिनीत हिंदी-मराठी धारावाहिकों की नागपुर में होगी शूटिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ के कलाकारों को जल्द ही संतरानगरी में बनने वाले मराठी धारावाहिक "डॉक्टर-डॉक्टर' और हिंदी धारावाहिक "क्या कहेंगे लोग' में अभिनय करने का मौका मिलेगा। इसके लिए धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक पदमानंद सरदार ने सिविल लाइंस स्थित विधायक निवास में ऑडिशन लिया। दो चरणों में लिए गए इस ऑडिशन में कई कलाकारों का चयन किया गया। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। दोनों धारावाहिकों की मुंबई और नागपुर के कई लोकेशनों पर शूटिंग की जाएगी। धारावाहिक ध्रुव आर्ट्स इंटरनेशनल व ड्रीम वर्ल्ड फिल्मस के संयुक्त तत्वाधान में बनाए जाएंगे। धारावाहिकों में सिने अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, प्रसाद ओक, प्रेम पाटील, तेजस्विनी प्रधान की प्रमुख भूमिका है। इसमें नागपुर के कलाकार सुनील हिरेखन, प्रीति थूल, शिल्पा नांदगावे, अर्जुन यादव, योगेश सातपुते, राम चौधरी व अन्य कलाकार भी अपनी कला का परिचय देंगे। धारावाहिक के सह निर्माता संतोष साहू हैं। प्रोडक्शन कार्य संतरानगरी के संजय कुमार और चंद्रपुर के रमेश खातखेड़े देख रहे हैं।
ब्रह्मनाद में गूंजे सितार एवं तबले के स्वर
दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में प्रातः कालीन संगीत सभा ब्रह्मनाद का आयोजन किया गया। पुणे के अजिंक्य गलांडे ने एकल तबला वादन एवं प्रसिद्ध सितार वादक अनिरुद्ध जोशी ने सितार वादन की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्घाटन संतूर वादक पं. वाल्मीकि धांडे, अर्चना जोशी एवं दमक्षेसां केंद्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर ने दीप प्रज्वलन कर किया। अजिंक्य गलांडे के एकल तबला वादन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें उन्होंने ताल "झपताल' में पंजाब घराने व अन्य घरानों के ‘कायदे’, ‘शिवपुराण’ व अन्य रचनाओं की सुंदर प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपनिदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी शशांक दंडे, श्रीकांत देसाई की उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया। सभी कलाकारों का स्वागत पं. वाल्मीकि धांडे, डॉ. गजानन झाडे एवं डॉ. वर्षा झाडे ने किया।
32 रागों की माला से समापन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सितार वादक अनिरुद्ध जोशी ने सितार वादन का प्रारंभ राग ‘रामकली’ से किया, जिसमें उन्होंने आलाप, जोड़, झाला प्रस्तुत किया। इसके पश्चात उन्होंने ‘ताल-त्रिताल, मध्य लय एवं दृत लय मे ‘बंदिशों की प्रस्तुति दी| कार्यक्रम का समापन उन्होंने 32 रागों की राग माला बजाकर किया। उनका साथ तबला वादक संदेश पोपटकर ने दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वच्छता में इंदौर नंबर वन, नागपुर के पिछड़ने के हैं कई कारण, जनजागरण महज खानापूर्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: सेल्फी लेते के चक्कर में युवक खाई में गिरा, पुणे में हुए हादसे में नागपुर के युवक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 3.98 किमी लंबे पुल का लोकार्पण, गडकरी ने कहा-अब दुर्घटना मुक्त होगा महानगर
दैनिक भास्कर हिंदी: हवाई पट्टी के पास घास में विमान उतारने पर 2 पायलट सस्पेंड , नागपुर से बंगलुरु जा रहा था विमान
दैनिक भास्कर हिंदी: डीजल खत्म, ठिठक गई बसें, यात्री परेशान , नागपुर के चारों डिपो ठप