- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 मार्च को आयोजित होने वाली हिन्दी...
5 मार्च को आयोजित होने वाली हिन्दी की परीक्षा 5 अप्रैल और 7 मार्च को होने वाले मराठी पेपर की परीक्षा 7 अप्रैल को होगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पिछले दाे वर्ष से कोरोना के चलते बोर्ड परीक्षाएं आॅनलाइन आयोजित की गई थीं। वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाएं आॅफलाइन आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा आज 4 मार्च से शुरू हो रही है। बोर्ड द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
विद्यार्थियों की संख्या इस तरह है परीक्षा के लिए नागपुर संभाग में कुल 477 मुख्य केंद्र व 1059 उपकेन्द्र तैयार किए गए हैं। नागपुर विभाग के 1 लाख 63 हजार 762 विद्यार्थी इस परीक्षा उपस्थित हो रहे हैं। इसमें 79,193 लड़कियां और 83,843 लड़के तथा 16 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। साइंस में 75,289, आर्ट्स में 59,825, कॉमर्स में 21,213, वोकेशनल में 7270 और आईटीआई में 165 छात्र हैं। शहर से बारहवीं की परीक्षा में 65076 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें 33410 लड़के, 31658 लड़कियां और 8 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा : परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी-सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए लगभग 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बोर्ड ने घोषणा की है कि 5 मार्च को आयोजित होने वाली हिन्दी की परीक्षा 5 अप्रैल को तथा 7 मार्च को होने वाले मराठी पेपर की परीक्षा 7 अप्रैल को होगी।
अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे विद्यार्थी : बारहवीं की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दूसरे परीक्षा केन्द्र में नहीं जाना होगा। परीक्षाएं विद्यार्थियों के स्कूल में आयोजित की गई हैं। साथ ही एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठने की अनुमति दी गई है। विभाग में 477 मुख्य केन्द्र और 1059 उपकेन्द्र बनाए गए हैं।
इन नियमों का रखना होगा ध्यान : {परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एडमिट कार्ड के साथ फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा। {रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। {परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
नकल पर नकेल : प्रशासन ने नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते का गठन किया है, जिसमें उपजिलाधिकारी हेमा बडे, माधुरी तिखे, नायब तहसीलदार ए. एस जाधव, उप तहसीलदार (राजस्व) अरविंद जायसवाल, उप तहसीलदार (नजुल) योगिता यादव का समावेश है।
जिला अनुसार आंकड़े
भंडारा-18078
चंद्रपुर-29215
नागपुर-65076
वर्धा-17719
गड़चिरोली-13279
गोंदिया-20395
कुल-163762
Created On :   4 March 2022 4:36 PM IST