राज्यस्तरीय स्पर्धा में हिंगना के चार खिलाड़ियों का चयन

Hingnas four players selected in state level competition
राज्यस्तरीय स्पर्धा में हिंगना के चार खिलाड़ियों का चयन
राज्यस्तरीय स्पर्धा में हिंगना के चार खिलाड़ियों का चयन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाल ही में जिले की एथलेटिक्स संगठन की जिला कनिष्ठ समूह की चयन स्पर्धा में हिंगना के एचटीकेबीएस के चार विद्यार्थी भावना नागठाणे ने 400 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल्स) में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। उसी प्रकार 1500 मीटर में श्रेयश चट्टे प्रथम रहा। अनुष्का बोदीले ने लांग जम्ब में और कल्याणी युनाते ने 100 मीटर हर्डल्स में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। इन चारों खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया है। सफलता पाने वाले सभी खिलाड़ियों का एचटीकेबीस क्लब के शिक्षक राजेश भुते, गणेश सहारे, अशोक कुंभरे, मनोज पुडके, मुकुल बिल्लोरे, रजत भोकरे, सागर कैकाडे, कृणाल लोखंडे आदि ने अभिनंदन किया।
 

Created On :   18 Jan 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story