पातालकोट पहुंचे महामहिम: भारिया परिवार के घर किया भोजन, ग्रामीणों से किया संवाद

फॉरेस्ट रेेस्ट हाऊस में दिया गॉर्ड ऑफ ऑनर, डोंगरा के तालाबढाना में अम्बामाई मंदिर में किया पूजन पातालकोट पहुंचे महामहिम: भारिया परिवार के घर किया भोजन, ग्रामीणों से किया संवाद

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पातालकोट की खूबसूरती को निहारने के लिए बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश के महामहिम मंगूभाई पटेल छिंदवाड़ा पहुंचे। पातालकोट के कारेआम में कमलशी भारती के यहां भोजन करते हुए राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इसके पहले फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस तामिया में महामहिम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पातालकोट पहुंचे महामहिम द्वारा कारेआम में कमलशी और बुधियाबाई के यहां परंपरागत आदिवासी भोजन मक्के की रोटी, चटनी, भाजी, दाल व पालक की सब्जी और कोदो की खीर खाई। आदिवासी संस्कृति से राज्यपाल का स्वागत भारिया परिवार द्वारा किया गया। इसके बाद महामहिम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनके साथ सीधे संवाद किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारिया परिवारों की प्रगति के लिए नशामुक्ति और शिक्षा आवश्यक है। सभी परिवार अपने बच्चों को पढ़ाएं और रोजगार के लिए प्रेरित करें। रोजगार और आजीविका के लिए प्रशिक्षण लेकर नए रोजगार से जुड़े।
राज्यपाल श्री पटेल ने बेहतर आजीविका के लिए पशुपालन व दुग्ध उत्पादन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुधारु पशुओं का संरक्षण करें। आजीविका के लिए भारिया परिवार को प्रत्येक सदस्य कुछ न कुछ जरुर करें। नशे से दूर रहें और अपने बच्चों को भी दूर रखें। शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर ही परिवार की प्रगति लाई जा सकती है। संवाद के दौरान ग्रामीणों ने सडक़, पीएम आवास, बिजली आदि की समस्याएं भी रखी और आवेदन दिया।
अंबामाई मंदिर में किया पूजन
राज्यपाल श्री पटेल द्वारा पातालकोट क्षेत्र के ग्राम डोंगरा के तालाबढाना में अम्बामाई मंदिर पहुंच कर पूजन किया। यहां एक जिला एक उत्पाद में चिन्हित संतरा पौधे का अंकुर अभियान के अंतगर्त रोपण किया। इसके पहले राज्यपाल द्वारा ग्राम डोंगरा के तालाबढाना में उद्यानिकी विभाग द्वारा 52 लाख रुपए की लागत से स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की गई नर्सरी का अवलोकन किया गया। जिसमें 35 लाख पौधे तैयार किए गए ंहैं।

Created On :   1 Dec 2021 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story