जमकर बारिश से ऐतिहासिक मंदिर ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा

Historical temple collapsed due to heavy rain, many villages lost contact
जमकर बारिश से ऐतिहासिक मंदिर ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा
साखरखेर्डा जमकर बारिश से ऐतिहासिक मंदिर ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क टूटा

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा. १६ जून की रात परिसर में हुई जमकर बारिश से कई पेड़ गिरे, विद्युत तारे टूटने से विद्युत आपूर्ति खंडित हुई तथा सवडद- लव्हाला मार्ग पर स्थित ऋषिबाबा का मंदिर ध्वस्त हुआ। साखरखेर्डा के भोगावती नदी तट पर नव निर्माण पुल के साईड से निर्माण किया गया वैकल्पिक मार्ग बारिश की पानी से बहने के कारण रातभर कई गावों का संपर्क टूट गया था। दरम्यान ठेकेदार ने फिर से मुरूम डालकर मार्ग तैयार किया है। किंतु यह मार्ग कीचड़ से भर जाने से वाहनधारकों को वाहन चलाने में बड़ी कसरत करनी पड़ रही है। भोगावती नदी तट पर तीन करोड़ रूपए की लागत के पुल का निर्माण कार्य शुरू है। यह काम स्लैब लेवल तक आया है। किंतु उस काम का एप्रोल न आने से ठेकेदार ने परिस्थिति को ध्यान में लेकर स्लैब का कार्य हाथ में लिया है। वैकल्पिक मार्ग बहने के कारण काफी दिक्कते आ रही है। फिर भी बारिश में पुल का बेड़ बहने से पुल भी बह जाने की संभावना है। कीचड़ भरे मार्ग से वाहन स्लीप होकर दुर्घटना होने की संभावना है।
 

Created On :   18 Jun 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story