- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 500 ऑटो चालकों पर हुई कार्रवाई ,...
Nagpur News: 500 ऑटो चालकों पर हुई कार्रवाई , नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान

- 450 ऑटो किए गए जब्त, 2.83 लाख का जुर्माना वसूला
- ट्रैफिक पुलिस दस्ते ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्रवाई
Nagpur News शहर पुलिस आयुक्तालय के निर्देश पर यातायात पुलिस विभाग ने नियमों की अनदेखी करने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकाें के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यह अभियान 10 यातायात पुलिस शाखा परिमंडल में चलाया गया। इस दौरान करीब 500 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई करते हुए उनसे 2 लाख 83 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला गया। लगभग 450 वाहनों को जब्त किया गया। यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
ऑटो चालकों से लिया शपथ पत्र : जब्त किए गए ऑटो व ई-रिक्शा के चालकों को 21 मई 2025 को ट्रैफिक चिल्ड्रेन पार्क धरमपेठ में बुलाकर उन्हें सिंग्नल जम्प न करने, नो-पार्किंग में आटो व ई-रिक्शा खड़ा करना, सड़क के बीच व चौक के काॅर्नर में आॅटो व ई-रिक्शा को खड़ा नहीं करना, ओवरसीट यात्री नहीं बैठाने, मादक पदार्थ का सेवन न करने व अन्य नियमों संबंधी समुपदेशन किया गया। इस दौरान जब्त किए गए वाहनों के चालकों से शपथ पत्र भरकर लिया गया। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, इसलिए ऑटो-ई रिक्शा चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि कार्रवाई से बच सकें।
कहां पर कितनी कार्रवाई और जुर्माना
ट्रैफिक ऑटो-ई रिक्शा चालान कार्रवाई जब्त
शाखा परिमंडल
सीताबर्डी 40 33400 40
सदर 46 25700 41
सोनेगांव 61 42800 44
एमआईडीसी 42 17600 42
काॅटन मार्केट 63 38700 58
लकड़गंज 56 37700 56
सक्करदरा 41 16400 35
अजनी 52 32600 50
इंदोरा 44 19100 34
कामठी 48 19300 48
कुल 493 283300 448
Created On :   22 May 2025 1:11 PM IST