Nagpur News: मृत्युंजय सावरकर नाटक का मुंबई में होगा मंचन, संतरानगरी के प्रसिद्ध रंगकर्मी निभा रहे किरदार

मृत्युंजय सावरकर नाटक का मुंबई में होगा मंचन, संतरानगरी के प्रसिद्ध रंगकर्मी निभा रहे किरदार
  • मृत्युंजय सावरकर नाटक
  • मुंबई में होगा मंचन

Nagpur News. स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के तेजस्वी जीवन पर आधारित एकपात्री नाटक ‘मृत्युंजय सावरकर’ का 25वां मंचन 24 मई 2025 को मुंबई के दादर स्थित स्वा. सावरकर राष्ट्रीय स्मारक सभागृह में किया जाएगा। इस विशेष आयोजन में सावरकर जी के पड़पोते रणजीत सावरकर और महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं स्मारक के अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस नाटक की लेखनी नागपुर के प्रसिद्ध कवि अनिल शेंडे की है, जबकि सावरकर की भूमिका नागपुर के ही प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल पालकर ने निभाई है। दमदार लेखन और प्रभावशाली अभिनय के कारण यह नाटक दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है, लेखक ने सावरकर के जीवन के चुनिंदा प्रसंगों के माध्यम से उनके प्रखर और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है। नाटक में किशोर बत्तासे की प्रकाश व्यवस्था, अभिषेक बेल्लारवार की नेपथ्य सज्जा और श्याम देशपांडे की आवाज़ में अनिल शेंडे की कविताओं का संगीतमय प्रस्तुतीकरण, इसकी विशेषताएं हैं। सावरकर विचारों से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए यह नाटक एक अद्वितीय और प्रेरक अनुभव है।

Created On :   21 May 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story