- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मध्य-दक्षिणी सांस्कृतिक केन्द्र में...
Nagpur News: मध्य-दक्षिणी सांस्कृतिक केन्द्र में मिलेगा पारंपारिक चित्रकला का प्रशिक्षण

- 26 से शुरु होगा प्रशिक्षण
- अनुभवी कलाकार करेंगे मार्गदर्शन
Nagpur News दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (दमक्षेसां केंद्र या मध्य-दक्षिणी) नागपुर की तरफ से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 26 से 31 मई तक सुबह 9 से 12 व दोपहर 3 से 6 बजे तक अनुभवी कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस कार्यशाला में पारंपारिक लोक व आदिवासी कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य कलाआें को बढ़ावा देना, नये कलाकार व युवाओं को कला के प्रति आकर्षित करना, उन्हें इसकी बारीकियां समझाना है। प्रशिक्षण अवधि में वारली चित्रकला, छत्तीसगढ़ की गोंड चित्रकला, मध्य प्रदेश की मांडना चित्रकला और तेलंगाना की चेरियाल शैली के मुखौटों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए इच्छुक केंद्र के कार्यालय में राजेश खडसे व श्वेता तिवारी से संपर्क कर सकते हैं। केंद्र निदेशक आस्था कार्लेकर ने कलाप्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का व पारंपरिक कलाओं के संरक्षण व प्रचार-प्रसार में योगदान करने का आह्वान किया है।
Created On :   22 May 2025 4:50 PM IST