जमाखोरी : सिलेंडर रखने वाली कंपनी पर छापा, 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

Hoarding: Raid in Cylinder company, 18 domestic gas cylinders seized
जमाखोरी : सिलेंडर रखने वाली कंपनी पर छापा, 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
जमाखोरी : सिलेंडर रखने वाली कंपनी पर छापा, 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी में अवैध घरेलू गैस सिलेंडर की जमाखोरी करने वाली एक ट्रेडिंग कंपनी पर पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने छापा मारकर 18 सिलेंडर जब्त किए। पुलिस के अनुसार एमआईडीसी टी-प्वाइंट पर नरेश ट्रेडिंग कंपनी ने बिना अनुमति घरेलू गैस सिलेंडर जमाकर रखे थे। गुप्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी को वाड़ी पुलिस ने छापा मारा और करीब 18 सिलेंडर अपने कब्जे में लिए। बताया जाता है कि, यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था। नागपुर ग्रामीण तहसील की आपूर्ति निरीक्षक आंचल बांगरे को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई। अलग-अलग कंपनी के 18 सिलेंडर जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 26,600 बताई गई है। नरेश ट्रेडिंग कंपनी के नरेशचंद्र महेशचंद्र अग्रवाल के खिलाफ वाड़ी पुलिस ने धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Created On :   16 Jan 2021 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story