होली ने बढ़ाई ट्रेनों में भीड़, शयनयान बोगी में 235 तक प्रतीक्षा सूची

Holi increased the rush in trains, waiting list up to 235 in sleeper bogie
होली ने बढ़ाई ट्रेनों में भीड़, शयनयान बोगी में 235 तक प्रतीक्षा सूची
नागपुर होली ने बढ़ाई ट्रेनों में भीड़, शयनयान बोगी में 235 तक प्रतीक्षा सूची

डिजिटल डेस्क,  नागपुर. होली त्योहार के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। पटना, गोरखपुर, हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है। कुछ ट्रेनों में एसी-1 व एसी-2 में 10 से 20 तक ही प्रतीक्षा सूची है, लेकिन स्लीपर में 235 तक प्रतीक्षा सूची है। जनरल बोगियों में रिग्रेट की स्थिति दिखाई दे रही है। पटना की ओर जानेवाली ट्रेन नंबर 12791 में 10 मार्च से 23 मार्च तक सभी श्रेणियों में प्रतीक्षा सूची है। एसी 1 व एसी 2 में 50 तक ही प्रतीक्षा सूची है, लेकिन स्लीपर बोगी में 237 तक प्रतीक्षा सूची है। जनरल बोगियों में 13 मार्च से 16 मार्च तक रिग्रेट की स्थिति है। इसी तरह हावड़ा की ओर जाने वाली गाड़ियां भी पैक हैं। ट्रेन नंबर 12859 में 10 से 20 मार्च तक एसी-1, 2 व स्लीपर क्लास में टिकट उपलब्ध नहीं हैं, जबकि जनरल बोगी में सौ के करीब सीटें खाली हैं। गोरखपुर की ओर जानेवाली गाड़ियों में ट्रेन नंबर 12512 में एसी-1, एसी-2 व एसी-3 में प्रतीक्षा सूची है। अहमदाबाद जाने वाली गाड़ियों में भी ट्रेन नंबर 12834 की सभी श्रेणियों वेटिंग लिस्ट है। दिल्ली, पुणे व मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियां अभी सामान्य स्थिति में हैं।

Created On :   4 March 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story