5 जिलों के दौरे पर गृहमंत्री देशमुख, कोरोना संकट की स्थिति पर करेंगे चर्चा

Home Minister Deshmukh will visit in 5 districts for discuss Corona situation
5 जिलों के दौरे पर गृहमंत्री देशमुख, कोरोना संकट की स्थिति पर करेंगे चर्चा
5 जिलों के दौरे पर गृहमंत्री देशमुख, कोरोना संकट की स्थिति पर करेंगे चर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गृहमंत्री अनिल देशमुख कोरोना संकट की स्थिति का जायजा लेने के लिए 5 जिलों के दौरे पर हैं। वे सोमवार को नागपुर में अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे। कोरोना मामले में नागपुर रेड जोन में हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को जनसंवाद के माध्यम से विविध विषयों पर जानकारी दी है। रेड जोन में एहतियात के तौर पर अधिक सख्ती रखने का संकेत दिया है। लेकिन नागपुर के बारे में निर्णय संबंधी अधिक स्पष्टता नहीं की है। लिहाजा माना जा रहा है कि गृहमंत्री देशमुख यहां आकर स्थिति को साफ करेंगे। गौरतलब है कि गृहमंत्री देशमुख पिछले कुछ दिनों से मुंबई में ही है।

कोरोना संकट की उपाययोजना के बारे में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर वे प्रयास कर रहे हैं। मुंबई के विविध क्षेत्रों का उन्होंने जायजा लिया। कानून व्यवस्था के अलावा कालाबाजारी पर निगरानी के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। 18 अप्रैले से 5 जिलों के दौरे पर है। इन जिलों में अहमदनगर, औरंगाबाद, बुलढाणा, अकोला व यवतमाल शामिल है। पहले दिन व अहमदनगर में पहुंचे। उन्होंने लाकडाऊन में जनसहयोग व स्वास्थ्य उपचार सेवा की जानकारी ली। 19 अप्रैल को विभागीय कार्यालय औरंगाबाद में अधिकारियों से चर्चा की। 20 अप्रैल को अकोला व यवतमाल में स्थिति का जायजा लिया।

विदर्भ में नागपुर के बाद यवतमाल व अकोला ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का प्रभाव अधिक पाया गया है। देशमुख ने इन जिलों में लाकडाऊन के नियमों के पालन की समीक्षा की। नागपुर में उनकी ओर से कुछ नए निर्देश मिल सकते हैं। इससे पहले वे कह चुके हैं कि कोरोना के लक्षण होने पर नागरिकों ने स्वयं जांच कराना चाहिए। मरकज प्रकरण मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके देशमुख यह भी कहते हैँ कि मरकज से लौटे कुछ नागरिक फोन बंद करके छिप गए हैं। नागपुर में विविध बस्तियों का सील किया जा रहा है। यहां मरकज से जुड़े नागरिकों के प्रकरण भी सामने आए हैं।

Created On :   19 April 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story