हनी चीट: शहर के व्यापारियों को ठग रही युवती

Honey Cheat: The girl who is cheating the traders of the city
हनी चीट: शहर के व्यापारियों को ठग रही युवती
मामला दर्ज होने के पूर्व एजेंसी संचालक और ठग युवती के बीच हुई आपसी सुलह हनी चीट: शहर के व्यापारियों को ठग रही युवती

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर में महंगी चीजें खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर एक शातिर युवती व्यापारियों से ठगी कर रही है। अभी तक ठग महिला दर्जनों व्यापारियों को लाखों की चपत लगा चुकी है। एक दुपहिया एजेंसी के संचालक की शिकायत पर कुंडीपुरा पुलिस ने युवती को थाने लाया था। मामला दर्ज होने के पूर्व एजेंसी संचालक और ठग युवती के बीच आपसी सुलह हो गई। प्रार्थी न होने की वजह से ठग पर मामला कायम नहीं किया जा सका।
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि उक्त युवती दस हजार की कोई सामग्री खरीदती है और ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने फर्जी पेमेंट दिखाती है। शातिरपना ऐसा कि दस हजार के भुगतान के बदले वह फर्जी तरीके से ऑनलाइन पचास हजार तक भुगतान कर देती है। अपनी ही चूक बताकर वह संबंधित व्यापारी से दस हजार की शेष रकम यानी चालीस हजार रुपए नकद ले लेती है। इस तरह की ठगी युवती ने दर्जनों व्यापारियों से की है। युवती ने सिवनी रोड स्थित एक दुपहिया वाहन शोरूम से 38 हजार रुपए पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर दुपहिया ले गई थी। इस मामले की लिखित शिकायत की गई थी। जब कार्रवाई के लिए पुलिस ने युवती को थाने लाया तो कार्रवाई के पहले ही व्यापारी ने सुलह कर ली। ठग युवती की शिकायत न मिलने पर पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर पा रही है।

Created On :   27 Nov 2021 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story