गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरेपी विभाग में स्नातकों - स्नातकोत्तरों का सम्मान, डॉक्टर बोधनकर ने जताया आभार
By - Bhaskar Hindi |16 April 2023 5:28 PM IST
नागपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरेपी विभाग में स्नातकों - स्नातकोत्तरों का सम्मान, डॉक्टर बोधनकर ने जताया आभार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिजियोथेरेपी विभाग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के ग्रेजुएशन समारोह में जानेमाने बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर उदय बोधनकर को सम्मानित किया गया। डॉ उमांजली दमके और डॉ शोभा भावे के गतिशील अकादमिक नेतृत्व में पद्मश्री सांसद माननीय डॉ विकास महात्मे की मौजूदगी में फिजियोथेरेपी विभाग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन समारोह आयोजिक किया गया था।
इस मौके पर सफल मेडिकल स्नातकों और स्नातकोत्तरों के परिजन की उपस्थिति में अंतिम वर्ष के छात्रों को आशिर्वाद प्राप्त हुआ। अनुशासित मेडिकल छात्रों और समर्पित शिक्षण स्टाफ का आभार जताया गया। साथ ही स्नातकों के उज्ज्वल और सफल भविष्य की कामना की गई।
[gallery]
Created On :   16 April 2023 5:18 PM IST
Next Story