- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, गंभीर...
अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, गंभीर चालक नागपुर रेफर
डिजिटल डेस्क, कोंढाली। कोंढाली-अमरावती मार्ग पर नांदोरा तिराहे के समीप रविवार को शाम करीब 4 बजे नागपुर से लोहे की भारी क्वॉइल लादकर मुंबई जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक सुजीतकुमार श्रीनाथ उचगवान (30) जौनपुर, उत्तरप्रदेश निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोंढाली थाना क्षेत्र के नांदोरा तिराहे के समीप ट्रेलर (एन.एल.-01-ई.डी.-4535) अनियंत्रित होकर बैरिकेड्स को तोड़ते हुए सड़क से लगभग 50 फीट नीचे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि, ट्रेलर का केबिन टूटकर अलग हो गया। केबिन में फंसे चालक सुजीतकुमार श्रीनाथ उचगवान को आनन-फानन में राजू शेख (पट्टा) ने बाहर निकालकर कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले, एएसआई दिलीप इंगले, हेड कांस्टेबल राजेद्र बांबल, पुलिस नायक इमरान शेख आदि घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल मड़ावी ने प्राथमिक उपचार कर चालक को नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। आगे की जांच एएसआई दिलीप इंगले कर रहे हैं।
Created On :   6 Dec 2021 6:14 PM IST