भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई, मां-बेटे की मौत

Horrific accident: Uncontrolled car collided with culvert due to truck collision, mother-son died
भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई, मां-बेटे की मौत
- सिवनी के लखनादौन की घटना, हादसे में परासिया के ङ्क्षसह परिवार के दो बच्चों समेत छह घायल भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित कार पुलिया से टकराई, मां-बेटे की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। सिवनी के लखनादौन बाइपास पर रविवार-सोमवार तडक़े ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित कार पुलिया की वॉल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सामने कार सवार मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो बच्चों समेत छह लोगों को गंभीर चोट आई है। कार सवार परासिया निवासी सिंह परिवार बिहार के आरा से बच्चे का मुंडन कार्यक्रम कर वापस लौट रहा था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लखनादौन पुलिस ने बताया कि परासिया निवासी 41 वर्षीय आनंद पिता सुरेन्द्र प्रसाद ङ्क्षसह परिवार के साथ दो वर्षीय बेटे अभिनव का मुंडन कराने बिहार के आरा गए थे। यहां से लौटते वक्त रविवार देर रात लगभग 3.30 बजे लखनादौन बाइपास के समीप अज्ञात ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया की वॉल से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में आनंद के बड़े भाई 43 वर्षीय पवन पिता सुरेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह और मां 67 वर्षीय विजयंतीदेवी सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक और परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर चालक का बयान दर्ज किया है।
ढाई बजे रात को जबलपुर से निकले-
बिहार के आरा से लौटते वक्त आनंद सिंह जबलपुर निवासी साली सुनीता पति कमलेश बहादुर सिंह के घर कुछ देर के लिए रुके और यहां से साली को लेकर रविवार रात लगभग ढाई बजे वे छिंदवाड़ा के लिए निकले थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
हादसे में दो बच्चों समेत छह घायल-
सडक़ हादसे में कार सवार चालक 42 वर्षीय संजय यदुवंशी, 41 वर्षीय आनंद पिता सुरेन्द्रप्रसाद ङ्क्षसह, अनिता पति आनंद सिंह, 10 वर्षीय इशिका पिता आनंद सिंह, 2 वर्षीय अभिनव पिता आनंद सिंह और सुनीता पति कमलेश बहादुर सिंह को चोट आई है।
पुलिस का कहना- कहीं नींद का झोंका तो नहीं...
सडक़ हादसे में घायल कार चालक संजय यदुवंशी ने पुलिस को बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस मान रही है कि चालक को नींद का झोंका आने से दुर्घटना हुई है, हालांकि अभी पुलिस चालक के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी-
परासिया के मैगजीन लाइन स्थित सिंह निवास से सोमवार शाम मां-बेटे की एक साथ अर्थी उठी। मृतक पवन ङ्क्षसह पेशे से पत्रकार थे। मां-बेटे की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पत्रकार व अन्य लोग मौजूद थे।

Created On :   25 April 2022 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story