भीषण सड़क हादसा... कार और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत

भीषण सड़क हादसा... कार और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत
लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के बोरगांव में हुई दुर्घटना भीषण सड़क हादसा... कार और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत


डिजिटल डेस्क सौंसर/छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के बोरगांव में रविवार रात एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यहां कार और बाइक की सीधी भिडं़त हुई है। बाइक सवार तीनों युवकों को गंभ्ीार चोट आई थी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि रविवार रात लगभग आठ बजे छिंदवाड़ा से एक मरीज को लेकर कार सवार नागपुर ले जा रहे थे। बोरगांव के समीप सौंसर से बोरगांव की ओर आ रहे बाइक सवार कार से जा टकराएं। हादसे में बाइक सवार राजना निवासी अर्जुन उईके, मोहगांव निवासी तोमर दिलावर और रैयतवाड़ी निवासी नितेश उईके को गंभीर चोट आई थी। घायलों को सौंसर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   12 Jun 2022 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story