नागपुर से छीनी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 की मेजबानी

Host of India-South Africa T20 snatched from Nagpur
नागपुर से छीनी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 की मेजबानी
सीरीज नागपुर से छीनी भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बीसीसीआई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन अब जारी नए कार्यक्रम में आयोजन स्थल की सूची से नागपुर के नाम को हटा दिया गया है। नागपुर में यह मैच 14 जून को होने वाला था। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पांच मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच नागपुर में खेला जाना था।  विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि उन्होंने बोर्ड के इस फैसले के पीछे वजह की जानकारी नहीं होने की बात कही है। नागपुर के जामठा स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल मैदान पर 19 नवंबर 2019 को आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हुआ था। बोर्ड के फैसले ने निश्चित रूप से विदर्भ के क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया है।

Created On :   4 March 2022 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story