नागपुर यूनिवर्सिटी में बढ़ाई गई होस्टल फीस, हुई दोगुनी से भी अधिक

Hostels fees increased in Nagpur University, more than double
नागपुर यूनिवर्सिटी में बढ़ाई गई होस्टल फीस, हुई दोगुनी से भी अधिक
नागपुर यूनिवर्सिटी में बढ़ाई गई होस्टल फीस, हुई दोगुनी से भी अधिक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। यूनिवर्सिटी ने अपने होस्टलों की फीस बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी ने यह रकम सीधे दोगुनी कर दी है। अब तक स्टूडेंट्स को होस्टल में रहने के लिए सालाना तीन हजार रुपए के करीब फीस लगती थी। अब इसमें वृद्धि करके यूनिवर्सिटी ने यह फीस सात हजार रुपए कर दी है। आगामी शैक्षणिक सत्र में होस्टल में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को यह शुल्क चुकाना होगा। नागपुर यूनिवर्सिटी में नागपुर और अास-पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के अलावा देश के दूर-दराज के इलाकों से आने वाले स्टूडेंट्स भी पढ़ाई करते हैं। 

बाहर से आकर पढ़ने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स रहते हैं होस्टल में  
उल्लेखनीय है कि उपराजधानी में बाहर से आकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक होती है । ऐसे में बाहर से आए हुए स्टूडेंट्स के रहने के लिए यूनिवर्सिटी ने होस्टलों की व्यवस्था की है। इसमें अंबाझरी रोड स्थित अपर होस्टल, लॉ कॉलेज स्थित लोअर होस्टल, गांधीनगर स्थित गर्ल्स होस्टल और भरत नगर स्थित नेलसेन मंडेला होस्टल का समावेश है। नेलसेन मंडेला होस्टल विदेशी स्टूडेंट्स के लिए है, जहां की फीस जरा ज्यादा है, मगर शेष तीनों होस्टलों में अत्यंत मामूली दरों पर स्टूडेंंट्स को प्रवेश दिया जाता है।

यूनिवर्सिटी ने आय बढ़ाने के लिए गठित की समिति
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों यूनिवर्सिटी में हुई ऑडिट प्रक्रिया में यह निकल कर आया कि, यूनिवर्सिटी की आय कम और खर्च ज्यादा है। ऐसे में हल निकालने के लिए मैनेजमेंट काउंसिल ने एक विशेष समिति गठन किया और समिति की सिफारिशों पर अमल करते हुए काउंसिल ने शुल्क वृद्धि करने का निर्णय ले लिया, लेकिन इस मामले में यूनिवर्सिटी कुलगुरु ने ठीक उलट भूमिका ली है। होस्टल में शुल्क वृद्धि पर प्रश्न पूछने पर उन्होंने सफाई दी कि, चाहे मैनेजमेंट काउंसिल ने यह निर्णय लिया है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि, होस्टल की फीस बढ़नी चाहिए। ऐसे में अपने अधिकारों का उपयोग करके यह शुल्क वृद्धि लागू नहीं होने देंगे। 
 

Created On :   20 April 2018 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story