- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- होटल में काम करने वाली महिला से...
होटल में काम करने वाली महिला से बड़े-बड़े वादे कर संचालक करता था रेप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होटल में काम करने वाली एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। मामले में होटल के संचालक पर गंभीर आरोप लगे हैं। महिला कर्मचारी का यौन शोषण किया गया है। प्रकरण के उजागर होने से एमआईडीसी थाने में आरोपी होटल संचालक के खिलाफ रेप और एट्राेसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार होटल संचालक एलविन गोम्स जोये डी. गोम्स (51) का अंबाझरी क्षेत्र के डागा ले-आउट में पोर्तुगोम्स नामक होटल है। डेढ़ दो वर्ष पहले होटल का उद्घाटन हुआ था। होटल में 25 वर्षीय युवती कार्यरत थी, जिसे वर्तमान में नौकरी से हटा दिया गया है। जनवरी 2015 में एक बार मौका पा कर एलविन ने उससे रेप किया था। इस घटना के संबंध में किसी और को बताने पर एलविन ने युवती को होटल से निकाल देने की धमकी दी थी, जिससे डरी-सहमी युवती चुप रही। इसके बाद एलविन ने युवती से प्रेम और उससे शादी करने का वादा किया, जबकि युवती को यह मंजूर नहीं था। एलविन के प्रभावशाली होने से युवती उसके इशारों पर चलती रही।
शादी से मुकरा
एलविन ने युवती के अकेले बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे होटल बंद होने के बाद वह खुद उसे कार से घर छोड़ने और लाने जाता था। बाद में उसने हिंगना रोड पर डुप्लेक्स बंगलाकिराए पर लिया और वहां पर युवती के साथ रहने लगा था। एलविन और युवती के संबंध होटल के अन्य कर्मचारियों से भी छिपे नहीं थे। इससे युवती की बदनामी होने लगी थी। तब युवती ने एलविन से शादी के लिए दबाव बनाया। इससे एलविन ने जाति सूचक गाली-गलौज कर युवती को वहां से भगा दिया। उसके बाद मामले की शिकायत संबंधित थाने में की गई थी। जांच के दौरान युवती द्वारा एलविन पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने से सोमवार को एलविन के खिलाफ प्रकरण दर्जकिया गया है। जांच जारी है।
Created On :   21 Nov 2017 9:25 PM IST