आवास के लाभार्थियों को मिला प्रमाणपत्र, पीएम किसान सम्मान योजना की 11वीं किश्त भी मिली

Housing beneficiaries got certificate, 11th installment of PM Kisan Samman Yojana also received
आवास के लाभार्थियों को मिला प्रमाणपत्र, पीएम किसान सम्मान योजना की 11वीं किश्त भी मिली
वर्धा आवास के लाभार्थियों को मिला प्रमाणपत्र, पीएम किसान सम्मान योजना की 11वीं किश्त भी मिली

डिजिटल डेस्क, वर्धा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंस से केंद्र शासन की विविध योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। ऑनलाइन आयोजित परिसंवाद कार्यक्रम में वर्धा जिले के आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। साथ ही अपने गांव में 100 फीसदी नागरिकों को नल कनेक्शन देने वाले सरपंचों का सम्मान किया गया।वीडियो कॉन्फरेन्स द्वारा हुए इस परिसंवाद में जिला परिषद के सिंधुताई सपकाल सभागार में सांसद रामदास तड़स, जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत बढ़े, ग्रामीण विकास विभाग के प्रकल्प संचालक विश्वास सिद, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल जाधव सहित केंद्र शासन के विविध योजना के लाभार्थी तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों के परिवार उपस्थित थे। परिसंवाद के पहले सत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य के विविध जिलों के लाभार्थियों से बातचीत की। दूसरे सत्र में शिमला (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों के साथ बात कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व लाभार्थियों के साथ चर्चा की।

इस समय सांसद रामदास तड़स ने आम आदमी के कल्याण के लिए केंद्र शासन की ओर से विविध प्रकार के योजनाएं चलाए जाने की बात कही। आवास, स्वास्थ्य विषयक योजना, गांव के अंतिम लाभार्थियों तक पहुंचने चाहिए, योग्य लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सभी को एकत्रित रूप से प्रयास करना आवश्यक है। इस समय जिला परिषद के सभागृह में सांसद रामदास तड़स के हाथों आवास के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इसमें वर्धा तहसील के आंजी बड़ी के महेंद्र पांडे, बरबडी के महादेव किन्नाके, महाकाल के नत्थूजी करनुके तथा सेलू तहसील के हिंगणी निवासी दीपक कौरती व सारजाबाई बावने को प्रमाणपत्र दिया गया। जनजीवन मिशन अंतर्गत अपने गांव के सभी परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले ग्राम पंचायत के सरपंचों का भी इस समय गौरव किया गया। इसमें आर्वी तहसील के सोरटा ग्राप के सरपंच महेंद्र मानकर, बाजारवाड़ा के कैलाश रामटेके, आष्टी तहसील के मोई ग्रापं के केतन चव्हाण, सेलू तहसील के रेहकी ग्रापं के रोशनी झाड़े, हिंगणी ग्रापं के दामिनी डेकाटे, महाबला ग्रापं के सरपंच जोत्सना पोहाणे, आकोली के सरपंच वैशाली गोमासे का समावेश है। इस समय प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसन सम्मान योजना की 11वीं किश्त का किसानों को ऑनलाइन वितरण किया गया। जनजीवन मिशन अंतर्गत अपने गांव के सभी परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले ग्रामपंचायत के सरपंचों का भी गौरव किया गया। इसमें आर्वी तहसील के सोरटा ग्रापं के सरपंच महेंद्र मानकर, बाजारवाडा के कैलाश रामटेके, आष्टी तहसील के मोई ग्रापं के केतन चव्हाण, सेलू तहसील के रेहकी ग्राप के रोशनी झाडे, हिंगणी ग्रापं के दामिनी डेकाटे, महाबला ग्रापं के सरपंच जोत्सना पोहाणे, आकोली के सरपंच वैशाली गोमासे का समावेश है।

 

Created On :   1 Jun 2022 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story